राजेश गुलाटी ने अनुपमा गुलाटी के 72 #टुकड़े किए और D फ्रीजर में रक्खा आफताब ने श्रद्धा के 35 टुकड़े
असदुद्दीन ओवैसी ने कुल 25 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. इनमें से 23 मुस्लिम उम्मीदवार थे.
- Get link
- X
- Other Apps
कमरूल होदा को 12794 वोटोंसे जमा ख़ान 8362 वोटों से गुलाम सरवर 27251 वोट से अख़्तरुल ईमान 38000 से जीत मोहम्मद सरवर आलम 23021 वोटों से मोहम्मद मुर्शीद आलम ने 28803 वोटों से तौसीफ़ आलम ने 28726 वोटों से आसिफ़ अहमद 8107 वोटों से फ़ैसल रहमान 178 वोटों से ओसामा शहाब 9248 वोटों
बिहार चुनाव: जिन मुस्लिम उम्मीदवारों को जीत मिली

बिहार विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कुल 25 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. इनमें से 23 मुस्लिम उम्मीदवार थे.
ओवैसी की पार्टी के पाँच उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.
राष्ट्रीय जनता दल ने 18, कांग्रेस ने 10 और जनता दल यूनाइटेड ने चार मुस्लिम प्रत्याशी उतारे थे. बीजेपी ने किसी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया था.
आइए देखते हैं कि मुस्लिम उम्मीदवारों को किन सीटों पर जीत मिली.
1. ओसामा शहाब - रघुनाथपुर

इमेज स्रोत,Getty Images
सिवान की रघुनाथपुर सीट से बाहुबली नेता और राष्ट्रीय जनता दल से सांसद रहे मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब ने जेडीयू के विकाश कुमार सिंह को 9248 मतों से हरा दिया है.
ओसामा पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं.
शहाबुद्दीन की 2021 में मृत्यु हो गई थी. शहाबुद्दीन की मौत के बाद उनका परिवार राजनीतिक ज़मीन की तलाश कर रहा है लेकिन अभी तक उस तरह से कामयाबी नहीं मिली है.
2024 के लोकसभा चुनाव में शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब सिवान से निर्दलीय उम्मीदवार थीं लेकिन हार गई थीं.
2. फै़सल रहमान - ढाका

इमेज स्रोत,FACEBOOK/ MD. KASIM ANSARI
ढाका सीट से राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार फ़ैसल रहमान ने बाजी मारी है.
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के पवन कुमार जायसवाल को 178 वोटों से हराया.
फ़ैसल रहमान ने 112727 वोट हासिल किए. वहीं पवन कुमार को 112549 वोट मिले.
फ़ैसल रहमान यहां से एक बार विधायक रह चुके हैं.
3. आसिफ़ अहमद - बिस्फ़ी

इमेज स्रोत,FACEBOOK/ASIF AHMED
मधुबनी जिले की बिस्फ़ी सीट पर आरजेडी के उम्मीदवार आसिफ़ अहमद ने बीजेपी उम्मीदवार हरिभूषण ठाकुर बचौल को 8107 वोटों से हरा दिया.
अपने बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले आसिफ़ अहमद पहले पांच राउंड में हरिभूषण ठाकुर से पीछे चल रहे थे. लेकिन बाद में वो आगे हो गए.
उन्होंने आख़िर तक लीड बनाए रखी और जीत गए. आसिफ़ अहमद आरजेडी के राज्यसभा सांसद फ़ैयाज अहमद के बेटे हैं
4. तौसीफ़ आलम - बहादुरगंज

इमेज स्रोत,FACEBOOK/TAUSIF ALAM
बहादुरगंज विधानसभा सीट से एआईएमआईएम के तौसीफ़ आलम ने 28726 वोटों से जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार मोहम्मद मसावर आलम को हराया.
यहां तीसरे स्थान पर लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के प्रत्याशी मोहम्मद कलीमुद्दीन रहे.
तौसीफ़ आलम को कुल 87315 वोट, मसावर आलम को 58589 वोट और कलीमुद्दीन को 57195 वोट मिले.
इस बार मुक़ाबला सीधा ओवैसी की पार्टी और महागठबंधन उम्मीदवार के बीच सिमटा रहा.
5. मोहम्मद मुर्शीद आलम - जोकीहाट

इमेज स्रोत,MURSHEED ALAM/FACEBOOK
जोकीहाट विधानसभा सीट पर एआईएमआईएम प्रत्याशी मोहम्मद मुर्शीद आलम ने 28803 वोटों से जीत हासिल की है.
उन्होंने जेडीयू प्रत्याशी मंजर आलम को हराया. जनसुराज पार्टी प्रत्याशी सरफ़राज आलम तीसरे स्थान पर रहे.
मुर्शीद आलम को कुल 83737 वोट मिले. मंजर आलम को 54934 वोट और सरफ़राज आलम को 35354 वोट मिले.
ये सीट अररिया लोकसभा सीट के तहत आती है.
6. मोहम्मद सरवर आलम - कोचधामन

इमेज स्रोत,FACEBOOK
कोचधामन सीट से एआईएमआईएम के उम्मीदवार मोहम्मद सरवर आलम जीत गए हैं.
उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के मुजाहिद आलम को 23021 वोटों से हराया.
यहां आरजेडी प्रत्याशी ने हाल ही में जनता दल (यूनाइटेड) छोड़कर आरजेडी का दामन थामा था.
आरजेडी ने अपने मौजूदा विधायक का टिकट काटकर इन्हें प्रत्याशी बनाया था.
यहाँ बीजेपी की वीणा देवी को 44858, आरजेडी के मुजाहिद आलम को 58839, बहुजन समाज पार्टी के राजेश कुमार बैठा 1565 और जन सुराज पार्टी से अबू अफफान फ़ारूक़ी को 1976 वोट मिले.
7. अख़्तरुल ईमान - अमौर

इमेज स्रोत,X
एआईएमआईएम उम्मीदवार अख़्तरुल ईमान ने अमौर विधानसभा सीट पर जीत हासिल की है. उन्होंने जनता दल यूनाटेड को 38 हजार से अधिक वोटों से हराया.
अख़्तरुल ईमान ने 100836 वोट हासिल किए जबकि जेडीयू के सबा जफ़र को 61908 वोट मिले.
कांग्रेस के अब्दुल जलील मस्तान को 52791 वोट मिले.
8. गुलाम सरवर - बैसी

इमेज स्रोत,FACEBOOK/GULAM SARWAR
एआईएमआई उम्मीदवार गुलाम सरवर ने बैसी विधानसभा सीट जीत ली है.
उन्होंने 92766 वोट हासिल किए. सरवर ने भारतीय जनता पार्टी के विनोद कुमार को 27251 वोट से हराया. विनोद कुमार को 65515 वोट मिले.
आरजेडी के अब्दुस सुभान तीसरे स्थान पर रहे. उन्हें 56 हजार वोट मिले.
बिहार की बैसी विधानसभा सीट पूर्णिया जिले में है. इस सीट पर दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान हुआ था.
9. जमा ख़ान - चैनपुर
चैनपुर विधानसभा सीट से जनता दल यूनाइटेड के जमा ख़ान को जीत मिली है. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के बृज किशोर बिंद को 8362 वोटों से हराया.
जमा ख़ान को 70876 वोट मिले. वहीं बृज किशोर बिंद को 62514 वोट हासिल हुए.
इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी के धीरज कुमार सिंह को 51200 वोट मिले.
बीजेपी ने यहां से पांच बार जीत हासिल की है. वहीं कांग्रेस और बीएसपी ने तीन-तीन बार यहां से जीत हासिल की है.
10 . क़मरूल होदा - किशनगंज

इमेज स्रोत,FACEBOOK/QAMRUL HODA
सीमांचल क्षेत्र की अहम सीट किशनगंज पर कांग्रेस के उम्मीदवार को जीत मिली है. यहां से कांग्रेस उम्मीदवार कमरूल होदा को 12794 वोटों से जीत मिली है.
उन्होंने 89669 वोट हासिल किए वहीं उनकी निकटम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी की स्वीटी सिंह को 76875 वोट मिले.
किशनगंज विधानसभा सीट पर करीब 80 फीसदी वोटिंग हुई थी.
कांग्रेस ने यहां अपने मौजूदा विधायक को टिकट नहीं दिया था. यहां से उसने एआईएमआईएम के विधायक रहे कमरूल होदा को उम्मीदवार बनाया था.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment